डेस्कः मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक के बाद एक 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसमें स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई (SG116) की फ्लाइट भी शामिल है।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को रिजल्ट, पढ़िए किस सीट पर कब चुनाव
बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी विमानों का अलग अलग जगहों पर लैंडिंग कराई। इसमें दिल्ली से अमेरिका के शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट भी शमिल है। इसको डायवर्ट कर कनाडा भेजा गया है।
लोहरदगा में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी, होटल मालिक सहित तीन गिरफ्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पांच विमानों को धमकी दी गई ,जिसमें एअर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (IX765), स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट (SG116), अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (QP 1373), और एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट (AI 127) शामिल थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई।अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने इन धमकियों के पीछे शामिल लोगों का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मदद मांगी है।