रामगढ़ः जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कोलियरी ने अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने कोलियरी में घुसकर फायरिंग की और हाइवो को आग लगा दिया। रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
झारखंड में 15 अप्रैल को ओलावृष्टि और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज कई जिलों में बारिश का येला अलर्ट
शनिवार देर रात सिरका कॉलोनी में जमकर उत्पात हुआ। अपराधी कोलियरी में घुसे और पेट्रोल छिड़कर हाइवा में आग लगा दी। इससे पहले अपराधियों ने ट्रक को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की। इस घटना को अंजाम देने के बाद हेलमेट पहले दो अपराधी भाग कर गेट की ओर गये और बाइक से फरार हो गये। सीसीटीवी में दोनों संदिग्धों की तस्वीर कैद हो गई।
रांची में NIAके जज को दी गई धमकी, नक्सली को जेल से छोड़ने को जिक्र, थाने में दर्ज हुआ मामला
इस घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। सीसीटीवी के विजुअल को देखा और सीसीटीवी में कैद दोनों अपराधियों की तस्वीर को विभिन्न थानों में भेजा गया ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो पाए। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर देर रात पहुंचे थे दो खोखा बरामद किया गया है। सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर से अपराधियों के शिनाख्त करने की प्रयास किया जा रहा है।