पलामूः हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में कुछ अपराधियों ने दो हाईवा और एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। हाईवा और पोकलेन दोनों सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सोमवार रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
झारखंड की दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, घरवाले मारते थे ताना, मामला पहुंचा थाना
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और सड़क निर्माण में लगे मजूदरों को धमकाया और उसके बाद दो हाईवा और पोकलेन में आग लगा दी। हरिहरगंज के भगत तेंदुआ से ढाबा इलाके तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए।जिस इलाके में यह घटना हुई, वह बिहार सीमा से सटा हुआ है। हरिहरगंज इलाके में बड़े पैमाने पर पत्थर खनन और स्टोन क्रशर का काम होता है।
निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराया गया भर्ती
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कौन है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस मामले के सभी एंगल पर जांच कर रही है। हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है।