पटनाः निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अररिया जिले के रानीगंज बीडीओ रीतम लाल चौहान और कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अरेस्ट करने के बाद निगरानी विभाग दोनों को लेकर पटना चली गई।यह कार्रवाई रानीगंज के उप-प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू की शिकायत पर की गई।
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को ACB ने किया अरेस्ट, कोर्ट ने 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा
दरअसल, रानीगंज के उप-प्रमुख कलानंद सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज की थी कि BDO रीतमलाल चौहान योजनाओं के तहत कार्य पूरा होने के बाद राशि स्वीकृति के लिए रिश्वत मांग रहे थे। उनके मुताबिक, पहले 25,000 रुपये की रिश्वत दी जा चुकी थी, लेकिन BDO ने इसके बाद 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और रिश्वतखोरी का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया।
JPSC 11 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित,11 महीने बाद आया रिजल्ट,डायरेक्ट लिंक से यहां करें चेक
सोमवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय पर छापेमारी की योजना बनाई। उप-प्रमुख कलानंद सिंह को BDO से संपर्क करने और रिश्वत की राशि देने के लिए कहा गया। BDO ने फोन पर निर्देश दिया कि 1.5 लाख रुपये कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को सौंपे जाएं। जैसे ही कलानंद ने आदित्य को राशि दी और वह राशि BDO रीतमलाल चौहान तक पहुंची, निगरानी की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ SVU थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज किया। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।