रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट कटने वाले उम्मीदवारों का समाजवादी पार्टी ठिकाना बन गया है। बरही से विधायक उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। गुरूवार रात आई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में उनका नाम नहीं था। कांग्रेस ने बरही सीट पर अकेला की जगह तिलेश्वर साहू के बेटे अरूण साहू को उम्मीदवार बनाया है।
जेएमएम ने खूंटी से बदल दिया उम्मीदवार, चंपाई के ख़िलाफ़ गणेश महली को दिया टिकट, जामा सीट पर अभी भी सस्पेंस
इसके साथ ही कांग्रेस ने पाकुड़ सीट पर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का टिकट काटकर उनकी पत्नी निशत आलम और पांकी सीट पर पूर्व विधायक बिट्ट सिंह की जगह लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि बिट्टू ने पांकी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है।
आ गई कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, टूट गया आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन, विश्रामपुर से दोनों दलों ने उतारे प्रत्याशी
इससे पहले पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था, वही छतरपुर सीट पर ममता भूईयां ने भी आरजेडी से टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी। गठबंधन के तहत गढ़वा की सीट जेएमएम और छतरपुर की सीट कांग्रेस को दी गई है।