दिल्लीः रांची के पांच बार के सांसद और बीजेपी के झारखंड में कद्दावर नेता रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गए । बड़ी बात यह रही की सुबोधकांत की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में उनको पार्टी में शामिल कराया गया । रामटहल चौधरी ने पिछली बार लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी छोड़ दिया था और रांची से निर्दलीय चुनाव लड़े थे । दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सुबोधकांत सहाय की मौजदूगी में उन्हें सदस्यता दी गई ।
रामटहल चौधरी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि २०१९ में उनसे जबरन कहा गया कि वे लिख कर दें कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे तब उन्होंने इसे तानाशाही कहा और पार्टी छोड़ दी । रामटहल चौघरी ने भी जातीय जनगणना की मांगा की ।
राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड बीजेपी में भगदड़ मची हुई है । उन्होंने कहा कि सुबोधकांत और रामटहल चौधरी दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे और हार जीत होती रही मगर वे अब साथ हैं और सही समय पर सही कदम उठाया गया ।
कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा की रांची की सीट के लिए जल्द ही नाम का एलान किया जाएगा । इस मौके पर आलमगीर आलम और बंधु तिर्की मौजूद थे ।