दिल्लीः कांग्रेस को इनकम टैक्स के नोटिस के बाद भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी को आयकर विभाग ने नोटिस दिया है । सीपीआई पर पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल का आरोप है । सीपीआई नेताओं के मुताबिक टैक्स रिटर्न में पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल करने पर उन्हें 11 करोड़ रुपए का जुर्माना अदा करने के लिए कहा गया है । सीपीआई इस नोटिस को कानूनी तौर से चुनौती देने की तैयारी में है। इधर टीएमसी नेताओं ने भी दावा किया है कि इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें पिछले 72 घंटों के दौरान कई नोटिस दिए हैं।