धनबाद : लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी बरवड्डा स्थित कृषि बाजार समिति में चल रही थी उसी दौरान रविवार दोपहर को कृषि बाजार समिति परिसर में आग लग गई। आग लगने की खबर जैसे ही फायर बिग्रेड की टीम को लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
कृषि बाजार समिति में लगी आग से कार समेत आठ गाड़ियां जलकर खाक हो गई। यहां जब्त की गई गाड़ियों को रखा जाता है और चुनाव को लेकर चल रहे सफाई अभियान के दौरान झाड़ियों में आग लग गई। जब तक लोगों को आग लगने का पता चलता तबतक तेज हवा की वजह से एक के बाद एक गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। दमकर की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बड़ी मशक्त के बाद काबू पाया।