पटना : मकर संक्रांति के मौके पर सभी राजनीति पार्टियां चुड़ी दही का भोज दे रही है। एलजेपी रामविलास के पार्टी कार्यालय में भी चिराग पासवान ने भोज का आयोजन किया था। इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ता पक्ष के कई नेताओं को आमिं.त्रत किया गया था। लेकिन चिराग पासवान की मेजबानी में होने वाला भोज विवाद में फंस गया।
चिराग के चुड़ा दही भोज में पहुंचे नीतीश कुमार
चिराग नहीं थे प्रदेश कार्यालय में मौजूद
10 मिनट तक रूके रहे मुख्यमंत्री
रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर निकल गए नीतीश@NitishKumar @iChiragPaswan @Jduonline @LJP4India @yadavtejashwi @TejashwiOffice @TejYadav14 @BJP4Bihar… pic.twitter.com/5CA7cpeN48— Live Dainik (@Live_Dainik) January 14, 2025
मर जाना कबूल है, BPSC से माफी नहीं मांगेंगे, 2 साल जेल काट लेंगे; खान सर भी अड़ गए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एलजेपी आर के प्रदेश कार्यालय में हो रहे चुड़ा दही भोज में शामिल होने आये लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उस समय वहां मौजूद नहीं थे। नीतीश कुमार 10 मिनट तक वहां मौजूद होकर चिराग पासवान का इंतजार करते रहे लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना चुड़ा दही खाये वहां से निकल गए। इन दस मिनट में वो अपने पुराने साथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को वहां श्रद्धांजलि दी जिनकी तस्वीर वहां लगी हुई थी।
सबसे सुंदर साध्वी कही जाने वाली हर्षा रिछारिया की हकीकत जान हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा है वायरल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुड़ा दही भोज में पहुंचने और चिराग पासवान के मौजूद नहीं होने से दोनों पार्टी के नेता असहज हो गए। वहां मौजूद चिराग पासवान की पार्टी के नेताओं को समझ नहीं आया कि बिना चिराग पासवान के वो कैसे मुख्यमंत्री का स्वागत करें, वही जेडीयू के नेता और मंत्री विजय चौधरी भी वहां असहज नजर आये। चिराग पासवान की पार्टी के नेता राजू तिवारी किसी तरह से नीतीश कुमार को उलझाने की कोशिश करते रहे और चिराग का इंतजार करते रहे लेकिन चिराग पहुंच नहीं पाये। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपने तय समय से पहले भोज में पहुंच गए इसलिए चिराग उनके स्वागत के लिए मौजूद नहीं रहे। आखिरकार मुख्यमंत्री को बिना चुड़ा दही का भोज खाये वहां से निकलना पड़ा।