Ranchi:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एलजेपी (आर) का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर से चुना गया। रविवार को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में एलजेपी (आर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें सर्व सहमति से चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। झारखंड में एलजेपी (आर) की बैठक पहली बार हुई है। एलजेपी (आर) की बैठक आमतौर पर फरवरी में होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए पांच पहीने पहले ही बैठक आयोजित की गई।
चिराग पासवान ने कहा कि ‘2014 में BJP गठबंधन के साथ झारखंड में चुनाव लड़ा था’
LJP(R) की राज्य की इकाई अब तय करेगी कि इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाए या अकेले@iChiragPaswan @LJP4India @Abhishek_LJP @DrBikasSinghLJP @ArunBhartiLJP #Jharkhand #BiharNews pic.twitter.com/qFmlkhShe7
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 25, 2024
झारखंड में इस साल के अंत में है चुनाव
मालुम हो कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव को देखते हुए, झारखंड में एलजेपी (आर) बैठक हुई है। इस बार के चुनाव में चिराग पासवान अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते है।
28 सीटों पर लडने की तैयारी
मीडिया से बात करने के दौरन चिराग ने कहा कि झारखंड के 28 सीटीं पर चुनाव लडने की तैयारी है। ये पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की सोच है। इस राज्य के विकास में पार्टी काम करेगी। जातिगत जनगणना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मेरी पार्टी ने इसे लेकर अपना रुख हमेशा से ही स्पष्ट रखा है। हम लोग चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो। इसका कारण है। कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाएं बनाती है जो किसी जाति को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के मद्देनजर तैयार की जाती है। ऐसे में उस जाति की आबादी की जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटित की जा सके… मैं इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं हूं… मैं मानता हूं कि ये आंकड़ें कम से कम सरकारों के पास होने चाहिए।”हम लोग चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो। इसका कारण है। कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाएं बनाती है जो किसी जाति को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के मद्देनजर तैयार की जाती है। ऐसे में उस जाति की आबादी की जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटित की जा सके… मैं इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं हूं। मैं मानता हूं कि ये आंकड़ें कम से कम सरकारों के पास होने चाहिए।
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए जो मुख्य बातें कही
प्रधानमंत्री के कई फैसलों को लेकर जताया आभार
वक्फ बोर्ड मामले पर भी प्रधानमंत्री का जताया आभार
‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का ध्यान रखा’
‘झारखंड को लेकर कई कार्यक्रम का होगा आयोजन’
‘पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को लेकर आगे बढ़ेगी’
‘अलग चुनाव लड़ने के बाद भी हमारा समर्थन NDA को रहेगा’
‘झारखंड CM ने लोगों के बीच अविश्वास पैदा किया’
‘NDA की सरकार बनाने की सोच के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी’
‘मेरी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर रही है’