रांचीः छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में वहां की एसीबी ने झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति एवं मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। छत्तीसगढ़ एसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग को इससे संबंधित पत्र लिखा है।
सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ सकती है मुश्कलें, परित्राण मेडिकल कॉलेज की जमीन कब्जा करने के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब घोटाला को लेकर मामला दर्ज किया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के अलावा झारखंड के आईएएस अधिकारी व तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। इनपर छत्तीसगढ़ के अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर व अरूणति त्रिपाठी के सिंडिकेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार के राजस्व में क्षति पहुंचाने का आरोप है।