चतरा: बुधवार रात वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र सीमा पर स्थित गनियोतरी जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से खूब गोलीबारी हुई जिसमें टीपीसी के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू मार गिराया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक AK-47 और एक देसी कट्टा बरामद किया है।
107 करोड़ के फर्जी निकासी मामले में SIT ने 87 लाख किये बरामद, बैंक में जमा 39 करोड़ फ्रीज
एसपी विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गनियोतरी जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान टीपीसी के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने दो नक्सली को मार गिराया। इससे पहले आठ फरवरी 2024 को चतरा में पुलिस और हरेंद्र गंझू के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में सुकन राम पलामू के तरहसी, जबकि सिकंदर सिंह गया के वजीरगंज के रहने वाले थे।