रांची: सरायकेला विधानसभा सीट से 2019 में उम्मीदवार रहे बीजेपी नेता गणेश महाली ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सीट से अपनी दावेदारी छोड़ दी है। गणेश महाली ने बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंह देव से मुलाकात कर अर्जुन मुंडा की विधानसभा सीट रहे खरसावां से अपनी दावेदारी 2024 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए ठोकी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरोपी हुसैन गिरफ्तार, तो इसलिए फेंकता था पत्थर…
सरायकेला से वर्तमान विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ मुहर रहे है और विधानसभा चुनाव में उनके हाथों मात खाये गणेश महाली को टिकट कटने का डर सताने लगा तो उन्होने वहां से अपनी दावेदारी खत्म कर ली। जबकि इसी सीट पर बीजेपी नेता और संभावित प्रत्याशी रहे रमेश हांसदा टिकट के लिए अब भी हाथ पैर मार रहे है, इन्होने चंपाई सोरेन का बीजेपी में शामिल होने का जमकर विरोध किया था। सरायकेला सीट पर चंपाई और रमेश हांसदा के बीच चल रही खींचतान के बीच गणेश महाली शिफ्ट होकर खरसावां सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।
इस सीट से विधायक रहे और गणेश के राजनीतिक गुरू अर्जुन मुंडा की पुरानी सीट पर गणेश की दावेदारी से तमाम समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे है। खरसावां सीट पिछली बार बीजेपी ने जवाहर बानरा को उम्मीदवार बनाया था, इस बार इस सीट से एक बार फिर अर्जुन मुंडा के चुनाव लड़ने की चर्चा है इस बीच गणेश की दावेदारी ने राजनीतिक सस्पेंस बना दिया है। गणेश क्या इस सीट पर अपने गुरू अर्जुन मुंडा की जगह चुनाव लड़ेंगे और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनके लिए सीट छोड़ देंगे जैसा कभी मंगल सिंह सोय ने किया था जिन्होने अर्जुन मुंडा के लिए खरसावां सीट से इस्तीफा दे दिया था और उन्हे विधानसभा भेजा था। गणेश महाली के इस दांव ने राजनीतिक हलचल जरूर बढ़ा दी है।