रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी अलग राजनीति राह ले ली है। अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में उन्होने मीडिया से बात करते चंपाई सोरेन ने कहा कि वो एक हफ्ते के अंदर हेमंत सोरेन कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे।
#WATCH झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन ने कहा, "मैं राजनीति से सन्यास नहीं लूंगा...हम नया संगठन भी बना सकते हैं और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिला तो दोस्ती करके आगे बढ़ेंगे और समाज और राज्य की सेवा करूंगा...जनसमर्थन ने हमारा हौसला बुलंद कर दिया है..." pic.twitter.com/HCsiCu2dfs
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 21, 2024
जमीन घोटाले में आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन को जमानत
उन्होने कहा कि वो सन्यास नहीं लेंगे, जो नया अध्याय शुरू किया है, हम संगठन को मजबूत करेंगे, नया संगठन, रास्ता में कोई अच्छा दोस्त मिला तो दोस्ती करके आगे समाज का और इस राज्य का सेवा करूंगा। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि आप नया संगठन खड़ा करेंगे तो आपके पास समय कम है। इसके जवाब में चंपाई सोरेन ने कहा कि इससे आपको क्या परेशानी है। जब यहां पर एक दिन में 40-50 हजार आदमी आ गया तो आप लोगों को क्या परेशानी है यहां पर। आज भी 30-40 हजार लोग आ गया तो नया बनाने में हमें क्या तकलीफ है। हम नया भी पार्टी बना सकता है, अच्छा दोस्त मिल गया तो उसके साथ भी जा सकता है। एक हफ्ते के अंदर सबकुछ साफ हो जाएगा। हमने बोल दिया नया अध्याय शुरू कर रहे है, अब हम एक जगह ही रह सकते है, कब इस्तीफा देंगे उसका समय बता देंगे।