झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्य के उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उनका यह दौरा राजनीतिक होगा। चंपाई ने पिछली बार दिल्ली प्रवास का कारण निजी बताया था। ऐसे में इस बार का दौरा पिछली बार से अलग माना जा रहा है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगले दो-तीन दिनों में उनके नए राजनीतिक सफर से पर्दा उठ सकता है। नया अध्याय नए संगठन से शुरू होगा या नए साथी के साथ, इसके पटाक्षेप की पूरी उम्मीद है। चंपाई सोरेन से जुड़े सवाल पर भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा ने रविवार को कहा कि अगले दो से तीन दिनों में भाजपा का स्टैंड क्लीयर हो जाएगा।
‘नफरत की दवा’ देता था डॉक्टर इश्तियाक, आतंक पैदा करने के लिए अमीरों का ब्रेन वॉश
चंपाई के अगले कदम पर सबकी निगाहें
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने की वजह से भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी काफी लगाई जा रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि चंपाई सोरेन 29 अगस्त को निर्धारित हेमंत कैबिनेट की बैठक से पहले अपना नया अध्याय शुरू कर देंगे। बता दें कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने पिछली बार दिल्ली से लौटने पर कहा था कि अगले एक हफ्ते में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, थोड़ा इंतजार कीजिए। इसके बाद सरायकेला के विभिन्न कार्यक्रमों शिरकत किया और पत्रकारों के सवालों के जवाब के क्रम में कहा कि उनके पास दो विकल्प हैं। या तो नया संगठन या नए साथी के साथ आगे बढ़ें। लोगों का समर्थन देख उन्होंने संन्यास नहीं लेने का फैसला किया है।
कुछ दिनों पहले चंपाई सोरेन ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया था। उसमें झामुमो को लेकर उनकी नाराजगी साफ-साफ दिख रही थी। दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल जाने पर चंपाई को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई थी। हालांकि हेमंत सोरेन के जेल से निकलते ही चंपाई ने इस्तीफा दे दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि झामुमो नेतृत्व के इस फैसले से चंपाई नाखुश हैं। एक बैठक के दौरान उनकी भावुक तस्वीर भी सामने आई थी।
लोहरदगा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबे 3 बच्चे; गांव में पसरा मातम