रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड़ स्थित आवास पर कोल्हान के विधायकों की बैठक चल रही है। ये वो विधायक है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि ये चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है। रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी और समीर मोहंती मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और हेमंत सोरेन से उनकी बातचीत चल रही है। रविवार को खबर आई थी कि दशरथ गगरई के साथ ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते है। इसके बाद एक एक कर सभी विधायकों ने इस खबर का खंडन किया था और मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री से मिलने आ गए।
ऑपरेशन ‘लोटस’ फेल! चंपाई सोरेन आज लौटेंगे रांची, लोबिन हेंब्रम अस्पताल में भर्ती
वही दूसरी ओर दिल्ली में चंपाई सोरेन अपने करीबियों के साथ बैठक कर रहे है। माना जा रहा है कि उनकी बीजेपी से बात नहीं बन पाई है। कोलकाता के रास्ते मंगलवार शाम तक चंपाई रांची आएंगे और फिर अपने गृह जिला सरायकेला चले जाएंगे। वहां जाने के बाद ही आगे की रणनीति पर कोई बातचीत या फैसला लिया जाएगा।
जेएमएम के सूत्र बताते है कि चंपाई एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आ जाएंगे। अगर देखा जाए तो जेएमएम ने अभी तक चंपाई सोरेन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बल्कि कांग्रेस नेता और मंत्री बन्ना गुप्ता के चंपाई को विभीषण कहे जाना का जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने आलोचना की थी और कहां था कि चंपाई हमारे लिए सम्मानित नेता है उनके खिलाफ बयान जेएमएम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।