साहिबगंजः दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने livedainik.com के संपादक मनीष आनंद से बातचीत की और चुनाव प्रचार के अनुभव, जनता के फीडबैक और उनकी सरकार की उपलब्धियों पर बातचीत की ।
नतीजों को लेकर हेमंत सोरेन पॉजिटिव
हेमंत सोरेन ने मनीष आनंद से कहा, “हमने लगभग 100 सभाएं की हैं। जनता का फीडबैक हमें बहुत सकारात्मक लगा, लेकिन 23 तारीख को ही असली परिणाम सामने आएंगे। मैं आकलन और काल्पनिक बातों से दूर रहता हूं। मेहनत करता हूं और मेहनत का परिणाम ही देखना पसंद करता हूं।”
बिजली बिल माफी का मिलेगा फायदा
हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की कुछ प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “बिजली बिल माफी, किसानों का ऋण माफ और महिलाओं के सशक्तिकरण पर हमने विशेष ध्यान दिया है। ये योजनाएं जनता की असली समस्याओं को हल करने के लिए बनाई गई थीं। मुझे विश्वास है कि इनका असर चुनाव में देखने को मिलेगा।”
विपक्ष पर हेमंत का हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए कहा, “इस राज्य में विपक्ष केवल सत्ता और राज को दिशा देने की बात करता है, लेकिन वे एक भी ऐसी योजना नहीं बता सकते, जिससे झारखंड का नाम रोशन हुआ हो। हमने इस राज्य में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो देश और दुनिया के लिए चर्चा का विषय बने हैं।”
फॉरेन स्कॉलरशिप दिया
हेमंत सोरेन ने कहा, “यह देश का पहला राज्य है, जहां फॉरेन स्कॉलरशिप दी जाती है। हमने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया और पुलिस कर्मियों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी कीं। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया और नर्सिंग स्टाफ को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया गया।”गरीब और जरूरतमंदों के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा करते हुए हेमंतं सोरेन ने कहा, कि “ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों के बिजली बिल के लाखों रुपए माफ किए गए। महिलाएं और कमजोर वर्ग सरकार के इन प्रयासों से उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।”
झारखंड को पिछड़ेपन से निकालना है
मुख्यमंत्री ने अपनी सोच स्पष्ट करते हुए कहा, “हम इस राज्य को पिछड़ेपन के कलंक से बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी दिशा स्पष्ट है – झारखंड को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाना।”