गिरिडीह : जिले बगोदर गोरहर थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अपराधियों ने नायक बस के मालिक तालेश्वर साव उर्फ तालेश्वर नायक को गोली मार दी। घटना मंगलवार रात की है जब वो बाइक से जा रहे थे और बगोदर थानाक्षेत्र के ढलकीटांड दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी और वारदात वाली जगह से फरार हो गये।
घटना के तुरंत बाद तालेश्वर को हजारीबाग इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि तालेश्वर के पेट में तीन गोली लगी है, जिसे डॉक्टरों ने निकाल लिया है और बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है तालेश्वर हजारीबाग के बरकट्ठा से बाइक पर सवार होकर अपने घर कुदर जा रहे थे। जैसे ही वो कुदर-धरकुल्ली पथ पर पहुंचे पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर एक के बाद एक तीन गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। घटनास्थ्ल के पास मौजूद लोगों ने घायल तालेश्वर को हजारीबाग के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन गोली निकालने के बाद उन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की छानबीन कर रही है।