धनबादः प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं स्नान कराकर पश्चिम बंगाल लौट रही बस धनबाद में हादसे का शिकार हो गई। बस में कुल 65 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से दुर्घटना में 12 से अधिक घायल हो गए। सभी घालों को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है।
झारखंड में गुटखा और नशे के कारोबार पर शिकंजा, गुटखा-पान मसाला बैन, नोटिफिकेशन हुआ जारी
निरसा के तेतूलिया मोड़ दिल्ली-कोलकाता एनएच पर बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई। गणपति बस में सवार 65 श्रद्धालुओं में से 12 इस हादसे में घायल हो गए। घायल यात्री सुबोचंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से महाकुंभ में स्नान करने गए थे। लौटने के दौरान बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई जिसकी वजह से कई यात्री घायल हो गए है। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया। बस में सवार श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने की प्रशासन व्यवस्था कर रही है।