सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कार से बाहर निकलता है और दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए तेजी के साथ जमीन पर पटक देता है। ऐसा करते ही शख्स का सर तेजी के साथ जमीन पर टकराता है और वह अचेत हो जाता है। 30 सेकंड की यह वीडियो मुंबई की बताई जा रही है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कैब ड्राइवर की गाड़ी से एक ऑडी में हल्की सी टक्कर लग जाती है, जिसके बाद कैब ड्राइवर गाड़ी को पीछे ले लेता है लेकिन तभी ऑडी से एक लड़का बाहर निकलता है और गाड़ी के बंपर को देखने लगते हैं।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन ने बदल दी अपनी प्रोफाइल तस्वीर
जैसे ही कैब वाला गाड़ी से बाहर निकलता है तो ऑडी वाला शख्स उस पर जोर से चिल्लाते हुए हमला कर देता है और थप्पड़ मारते हुए उसे हवा में उठाकर जमीन पर पटक देता है। तेजी के साथ पटकने के कारण कैब ड्राइवर का सर जमीन से टकराता है और वह अचेत हो जाता है। ऑडी वाला यहां भी नहीं रुकता और वह लगातार ड्राइवर में लाते मारता रहता है। आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कि बल्कि मूक दर्शक बने देखते रहे।थोड़ी देर के बाद ड्राइवर अपना सर पकड़ कर खडा हो गया, बाद में उसने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
Road-Rage Kalesh (Man Slaps Ola Driver, Smashes Him To Ground After Cab Brushes His AUDI In Ghatkopar, Mumbai)
pic.twitter.com/a0XexlvsHk— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 30, 2024
पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 अगस्त को करीब 11 बजे एक मॉल में एंट्री के गेट की है। पुलिस ने बताया कि कैब ड्राइवर जिनको सर में चोट आई थी उन्हें पहले घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में सरकारी जेजे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। हमने उनका बयान दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में उन पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है हमने वह जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमने ऑडी चला रहे शख्स ऋषभ और घटना के वक्त उसके साथ में मौजूद उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
We are shocked by the violent actions of this individual, who has been identified as a former employee of Moneycontrol.
Mr. Rishabh Chakravorty resigned from Moneycontrol and has not been associated with us since June this year. https://t.co/auHMaTLwo5
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) August 30, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि इस अहंकारी आदमी के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि आजकल लोगों को ताकतवर बनने का इसना शौक हैं कि कुछ लोगों को देखकर वे किसी कमजोर इंसान पर अपनी ताकत दिखाने लगते हैं। इस पर एक और यूजर ने लिखा कि जहां देखो कलेश ही कलेश कलयुग आ गया है।