रांची: नाबालिग साली से दुष्कर्म करने के दोषी जीजा को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। रांची की पॉक्सो विशेष अदालत ने जीजा को 11 फरवरी को दोषी ठहराया था, इसके बाद कोर्ट ने 18 फरवरी को फैसला सुनाते हुए जीजा को 20 साल की सजा सुनाई है। जीजा को अब जिंदगी भर जेल में ही सजा काटनी होगी।
पैसे चोरी नहीं करने और पढ़ाई के लिए डांटा तो नाबालिग बेटे ने सोते हुए पिता को जिंदा जला दिया
दरअसल, 28 जून 2019 को जीजा स्कूल में एडमिशन के बहाने साली को लेकर गया था। लौटने के दौरान बाइक में खराबी का बहाना बनाते हुए जीजा अनिल एक्का साली को खेत के बहाने घर ले जाने लगा। सुनसान जगह पर मौका पाकर शराब के नशे में पीड़ित नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी नाबालिग ने अपनी बुआ को दिया इसके बाद जून 2019 को बुआ की मदद से थाने में जीजा के खिलाफ चान्हो प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियोजन पक्ष यानी पीड़िता की तरफ से ठोस साक्ष्य भी पेश किए गए थे।