छत्तीसगढ़// सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अब तक आठ नक्सली मार गिराया, शुक्रवार को सुरक्षाबल के जवान अपने शिविर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने एसटीएफ के दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस मुठभेड़ मैं कुल आठ नक्सली मारे गए।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर नक्सलियों के साथ जब सात नक्सलियों के शव लेकर जवान लौट रहे थे इसी दौरान फिर मुठेभेड़ हो गई और जवानों ने एक और नक्सली को मार गिराया।। इस तरह अबूझमाड़ के जंगल में मारे गए नक्सलियो की संख्या 8 हो गई है । जवानों को यहां से 8 हथियार भी बरामद हुए हैं ।
यह संयुक्त ऑपरेशन तीन जिलों की पुलिस चला रही है ।ऑपरेशन सूर्य शक्ति,डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ के 800 जवानों ने पूरा इलाका घेर रखा है । नक्सलियों के पास भागने का रास्ता तक नहीं है । नक्सलियों ने बचने के लिए जगह-जगह आईईडी प्लांट कर दिया है ।