बोकारो : चंदनकियारी के सूतरीबेड़ा गांव में रविवार देर रात एनआईए और झारखंड एटीएस की टीम अचानकर पहुंची। एनआईए और एटीसी की टीम ने गांव में हाफिज असगर और अजहर कमाल के घर छापेमारी की।
एनआईए और एटीएस की टीम ने दोनों के घरों को पूरी तरह खंगाला और कुछ कागजात भी अपने साथ ले गई। टीम ने किस मामले में दोनों के घर छापेमारी और पूछताछ के दौरान किस तरह की जानकारी मिली है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी दो दिन पहले भी एनआईए की टीम ने 4 राज्यों में छापेमारी की थी। झारखंड के 19 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी माना ये जा रहा है कि उस छापेमारी से इस मामले का कोई लिंक हो सकता है।