धनबाद : तेतुलमुड़ी कोलडंप में शुक्रवार को हुई गोलीबारी, बमबाजी और पथराव के मामले तीन शिकायतों के आधार पर धनबाद पुलिस ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समेत झाझुमो, कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े 105 नामजद और करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
इस मामले में दो आरोपियों गोलू शर्मा और मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीओधारक के मुंशी मनोज कुमार ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को ढुल्लू महतो के गुर्गो ने कोयला लोड ट्रक रोक दिया। मनोज ने राजाराम यादव, गोविंद चौहान, नागराज पासवान, सुजीत नोनियां, सुनील राय, टोमू सिंह, दीपक श्रीवास्तव, शिरी भुइयां, और अन्य 35 नामजदों पर रंगदारी मांगने, 35 हजार रूपये छीनने व बम-गोली चलाने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर ढुल्लू महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है। वही मजिस्ट्रेट बब्लू दास की शिकायत पर 50 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, एटक नेता राजाराम यादव की शिकायत पर भी 22 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।