डेस्कः मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा Colonel Sophia Qureshi दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष ने सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा है । कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पूछा है क्या सेना के अपमान के लिए पीएम मोदी माफी मांगेंगे । कांग्रेस ने कहा है कि “भारत की जिन बेटियों पर सबको नाज है, उन बेटियों को लेकर ये शर्मनाक बयान दिया गया है। उन्हें आतंकवादियों की बहन बताया गया है। ये हमारी पराक्रमी सेना का अपमान है।”
‘हमारी सेना की जांबाज बेटियां आतंकवादियों की बहन हैं’
– ये घटिया बात मध्य प्रदेश में BJP सरकार के मंत्री विजय शाह ने कही है।
भारत की जिन बेटियों पर सबको नाज है, उन बेटियों को लेकर ये शर्मनाक बयान दिया गया है। उन्हें आतंकवादियों की बहन बताया गया है।
ये हमारी पराक्रमी सेना का… pic.twitter.com/y591M3ky8G
— Congress (@INCIndia) May 13, 2025
बिहार में आरजेडी ने भी मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान पर घोर आपत्ति जताई है । आरजेडी ने कहा है कि ऐसी संघी सोच के रहते भारत और पाकिस्तान की सोच में क्या अंतर रह जाएगा
देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को निर्लज्ज भाजपाई मंत्री “पाकिस्तानियों की बहन” कह रहा है!
ऐसी संघी सोच के रहते भारत और पाकिस्तान की सोच में क्या अंतर रह जाएगा?
भाजपा को नहीं पता कि भारतीय सेना में केवल कर्म, कर्तव्य, समर्पण और दायित्व का महत्व है। pic.twitter.com/xKCsuEGfz7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 13, 2025
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी विजय शाह के बयान से सहमत हैं । अगर नहीं तो इस मंत्री को बर्खास्त करो ।
भाजपा और मुख्यमंत्री स्पष्ट करें –
क्या वे विजय शाह के बयान से सहमत हैं?
यदि नहीं, तो बड़बोले मंत्री को “बर्खास्त” करें!@BJP4MP | @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/PJTvxbw2sY
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 13, 2025