रांची : बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए है। लोकसभा चुनाव और साल के आखरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दोनों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा भी मौजूद थे।
मांडू से बीजेपी विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए है। सीता सोरेन और उससे पहले गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस और जेएमएम को लगे झटके का जवाब देने के लिए चुनावी मौसम में जेपी पटेल को कांग्रेस में शामिल किया है। वही मधुपुर से पूर्व विधायक राज पालिवाल के भी जल्द कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।मधुपुर में हुए उपचुनाव में राज पलिवाल को बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया था। निशिकांत दुबे से राजनीतिक लड़ाई के बाद राज पलिवाल हासिये पर है, ऐसे में उनके पास बीजेपी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा नजर आ रहा है। वही जेपी पटेल के बीजेपी से इस्तीफे को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने के नजरिये से देखा जा रहा है। उनके पिता टेकलाल महतो झारखंड के बड़े नेताओं में शामिल रहे है। जेपी पटेल पूर्व में बीजेपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
बीजेपी में कांग्रेस की सेंधमारी, पूर्व मंत्री और विधायक जेपी पटेल ने कमल छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ

Leave a Comment
Leave a Comment