रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में गोड्डा के महगामा से बीजेपी का टिकट दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के दिल्ली स्थित आवास पर 24 लाख रुपये की डील हुई थी। ये आरोप देवघर में होटल का कारोबार करने वाले निरंजन कुमार सिन्हा ने लगाया है। निरंजन ने अपने वकील के माध्यम से डॉ विवेक सेंटर फॉर सोशल इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल रिसर्च के कार्यकारी निदेशक विवेक कुमार को भेजा है। विवेक पर पैसा लेकर टिकट नहीं दिलाने का आरोप निरंजन ने लगाया है। हालांकि निरंजन को न तो टिकट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
नोटिस में कहा गया है कि निरंजन और विवके की मुलाकात दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के आवास पर हुई थी। विवेक ने निरंजन को कहा था कि वे अमित शाह और बीएल संतोष के लिए जीतने की संभावना वाले उम्मीदवार का सर्वे कर रहे हैं। वह उन्हे महगामा से टिकट दिला सकते है। इसके लिए 24 लाख में डील हुई थी, 12 लाख रुपये की पहली किस्त सांसद के घर पर दी गई, जबकि शेष 12 लाख रुपये 12 अगस्त को रांची के डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में निरंजन के बेटे ने विवेक को दिया। टिकट नहीं मिलने पर निरंजन ने पैसे वापस मांगे तो उनसे एक हफ्ते का समय मांगा गया, अब धमकी दी जा रही है। नोटिस में लिखा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर पैसे नहीं लौटाए तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।
बिना नोटिस के गिरफ्तारी पर भड़का हाई कोर्ट, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को सुनाई सजा
इस मामले पर बेवजह अपना नाम उछाले जाने पर सांसद दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा है कि मेरे आवास पर नेता-कार्यकर्ता आते रहते है, यह बात सही है कि निरंजन सिन्हा और विवेक कुमार की मुलाकात मेरे आवास पर हुई थी, पर मै यह नहीं जानता कि इन दोनों में क्या बात हुई है। निरंजन ने बताया कि विवेक ने पैसे लिये है , तो मैने उसे लौटाने के लिए कहा है। इस मामले से मेरा को वास्ता नहीं। निरंजन साबित करें कि लेन देन मेरे यहां हुआ है नहीं तो कानूनी कार्रवाई करूंगा। इसके बाद दीपक प्रकाश ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस खबर को प्रकाशित करने वाले पत्रकार पर षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
आज एक दैनिक अखबार में हमारे बारे में एक भ्रामक खबर छापी गई है जो सरासर आपत्तिजनक एवं झूठ है और एक षड्यंत्र का हिस्सा है क्योंकि ये उसी पत्रकार की खबर है जिसने मुझसे पिछले वर्ष 1 करोड़ रुपए के सांसद निधि की मांग की थी जिसे मैंने मना कर दिया था चुकी मैं अपने सांसद निधि में पार्टी…
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 18, 2024