पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व सांसद दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नड्डा ने अपने पुराने साथी सुशील मोदी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान नड्डा ने मोदी के बेटे और परिवार के सदस्यों का ढांढस बढ़ाया।दीघा घाट पर दिवंगत सुशील मोदी को अंतिम संस्कार किया गया।
सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के बाद नड्डा ने कहा कि “बहुत दुख की बात है कि हमारे वरिष्ठ नेता और भाजपा के विचार को आगे बढ़ाने वाले सुशील मोदी हमारे बीच नहीं हैं। वो मध्य आयु में हमें छोड़ कर चले गए। सुशील जी उन नोताओं में से थे जिन्होंने भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक अपने जीवन के 40 साल लगाए… उनके नेतृत्व में पार्टी ने बिहार में बहुत बड़ा व्याप लिया। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी एक छाप छोड़ी है। ऐसे नेता हमारे बीच नहीं है ये पार्टी के लिए अत्यंत दुखःद घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करत हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
मैं चोरों को चैन की नींद नहीं सोने दूंगा, उनका खजाना खाली कर दूंगा, इसलिए ये मुझे गोली मारने की बात करते हैः पीएम का विपक्ष पर हमला
बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने देश भर के कई बीजेपी नेता पटना पहुंचे। जब सुशील मोदी का पार्थिक शरीर पटना पहुंचा तो बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने उसे कंधा दिया था। उसके बाद दिवंगत मोदी का पार्थिव शरीर विधानमंडल के परिसर में लाया गया जहां विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।