रांची: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चाईबासा और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के कोनबीर में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जेएमएम की नेता कल्पना सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। नये पार्लियामेंट का उद्घाटन आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू से नहीं कराये जाने को लेकर उन्होने पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई लेकिन उसमें भी राष्ट्रपति नजर नहीं आई। नरेंद्र मोदी ने देश के राष्ट्रपति का अपमान किया उनके दिल में आदिवासियों के लिए कोई जगह नहीं।
आदिवासी जमीन के पहले मालिक
Muslim Reservation वाले बयान पर फंसे लालू तो देनी पड़ी सफाई, मोदी ने कहा- इसी बात की हमें थी आशंका
उन्होने आगे कहा कि बीजेपी के लोगा आपको वनवासी कहते है। बीजेपी ने आपको ये नाम इसलिए दिया है क्योकि वो आपको हक और भागीदारी नहीं देना चाहते है। लेकिन मै आपसे कहना चाहता हूं कि आप वनवासी नहीं है, आप आदिवासी है, आप हिंदुस्तान के असली मालिक हो। आप किसी भी BJP नेता से पूछिए कि..हम आदिवासी हैं। हमारा जल-जंगल-जमीन पर पहला हक बनता है, क्योंकि हम यहां के पहले मालिक हैं। BJP के नेता कहेंगे- आप वनवासी हैं, जंगल में रहिए, ऐसे सवाल मत पूछिए.. अधिकारों की बात मत कीजिए।
कल्पना ने बोला बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी के साथ सभा को संबोधित करने के बाद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के साथ चाईबासा में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से आदरणीय श्रीमती जोबा माझी जी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा मे शामिल हुई।
तानशाही ताकतों के खिलाफ इस बार का चुनाव जनता लड़ रही है। तानशाही ताकतों ने चुनाव से पहले हेमन्त जी को जेल में डालकर सोचा कि उनका षड्यंत्र सफल हो जाएगा। लेकिन यह झारखण्ड है, यहां सिर्फ झारखण्डियत चलती है। वोट की चोट से तानशाही ताकतों को करारा जवाब दिया जाएगा।
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील है कि 13 मई के दिन क्रम संख्या 2 में तीर-धनुष पर बटन दबाकर आदरणीय जोबा जी को भारी से भारी मतों से विजयी बनायें।
झारखण्ड झुकेगा नहीं!
INDIA रुकेगा नहीं!
जय झारखण्ड!
~कल्पना मुर्मू सोरेन