रांची: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्य के मुख्य सचिव को लिखी गई गोपनीय चिट्ठी मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
मरांडी ने अपने पत्र में लिखा है कि ईडी द्वारा राज्य के मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी की प्रति ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के कर्मचारी के आवास में ईडी की छापेमारी के दौरान नोटों के बंडल में मिलने का मामला काफी गंभीर है इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।