रांचीः बीआईटी मेसरा में बीटेक (सीएसइ ब्रांच 2021-25 बैच) के कंप्यूटर साइंस छात्र निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव को अबतक का रिकार्ड हाइएस्ट पैकेज मिला है। इनका चयन रूब्रिक कंपनी में 1.45 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर हुआ है। संस्थान के प्लेसमेंट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह संस्थान के शुरू होने से लेकर अब तक का सर्वाधिक पैकेज है। बता दें कि बीआईटी मेसरा में फिलहाल कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। इस सत्र में अब तक 190 से ज्यादा कंपनियां आ चुकी है।
बिहार में IPS अधिकारी को बॉडीगार्ड और ड्राइवर ने बीच रास्ते में छोड़ दिया, डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थाना
निडूमोल लक्ष्मी नारायण राव ने बताया कि उन्होने प्लेसमेंट के लिए मॅथ्स, डेरा स्ट्रकचर, एल्गोरिदम, फुल स्टैक डेवलपमेंट आदि पर विशेष ध्यान दिया। एनआइएमएल को एक्सप्लोर किया। आगे इसी क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करूंगा। अपनी पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षकों, परिवारवालों और दोस्तों का पूरा सहयोग मिला।
PM मोदी को बिहार दौरे के बीच मिली जान से मारने की धमकी, PMO को आया मैसेज, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
छह छात्रों को मिला 52 लाख का पैकेज
बीआईटी मेसरा में सत्र 2021-25 के लिए अब तक 69 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इसमें एवरेज पैकेज 11.55 लाख रुपए सालाना तक प्राप्त हुआ है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट की ओर से छह छात्रों को 52 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है। इसके अलावा कई छात्रों को देश-विदेश की कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिले है।
पाक अफसर पत्रकार बनकर CRPF के ASI से लेता था खुफिया जानकारी, हर माह देते थे इतने पैसे
पिछले चार सालों का हाइएस्ट पैकेज
बीआईटी मेसरा में सत्र 2023-24 में हाइएस्ट पैकेज 52 लाख रुपए सालाना प्राप्त हुआ था। यह ऑफर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से दिया गया था। वहीं सत्र 2022-23 में भी हाइएस्ट 52 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ था। सत्र 2021-22 में हाइएस्ट पैकेज 58 लाख रुपए सालाना, जबकि 2020-21 में हाइएस्ट पैकेज 52 लाख रुपए सालाना प्राप्त हुआ था।