BiharWeather Today: बिहार में मंगलवार को कई जिलों में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सैटेलाइट तस्वीर जारी कर उत्तर, मध्य और पूर्वी बिहार में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पटना से पूर्णिया और पश्चिम चंपारण जिले तक कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर शून्य हो गई है। इससे वाहनों के परिचालन के अलावा ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार सुबह तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी कर 30 जिलों में घने से बहुत घने कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। जिन जिलों में चेतावनी जारी हुई है, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है।
इस शहर में पेडों पर उगता है ‘सोना’, 1 किलो पुराने फल के छिलकों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये
कुहासा छाए रहने की स्थिति में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह की एक सैटेलाइट फोटो भी जारी की गई है। इसमें बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत छाई हुई नजर आ रही है। दोपहर तक राज्यभर में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम वैज्ञानिक ए. सत्तार के अनुसार मुजफ्फरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा। वहीं, ठंड में भी कमी आएगी।