गिरिडीह : देश में चुनाव आचार संहिता लागू है, इस दौरान कई तरह की पाबंदियां भी लागू की गई है। 50 हजार रूपये से ज्यादा कैश लेने जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसी को लेकर गिरिडीह में तलाशी अभियान चल रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महारानी बस तलाशी के दौरान 1.09 करोड़ रूपया कैश बरामद किया।
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात उन्हे सूचना मिली की बिहार के गया से कोलकाता जा रही महारानी बस में एक करोड़ से ज्यादा कैश को रखकर भेजा जा रहा है, इस राशि को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जाना है। इसकी सूचना के बाद एसटीएफ की टीम एक्टिव हो गई तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
कैश बरामद करने के लिए बनाये गए टीम में बगोदर बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सरिया – बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मियों को शामिल किया गया ।टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया और बगोदर थाना के औरा के पास महारानी बस को खंगाला गया तो 1.09 करोड़ रूपया मिला है ।पैसे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है ।अभी इस मामले में आगे की जांच चल रही है।