किशनगंज: बिहार के किशनगंज में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पौआखाली के पास एनएच-327 ई पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
रेलवे पुल पर कर रहे थे फोटोशूट, अचानक पहुंची ट्रेन; 90 फीट गहरी खाई में कूदा कपल… देखें VIDEO
बताया जा रहा है कि एनएच-327 ई पर स्कार्पियो और डंपर की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। सभी मृतक जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे।पौआखाली सड़क हादसा के पीड़ित किशनगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती, एसपी सागर कुमार और एसडीएम लतीफ उर्रहमान ने अस्पताल पहुंच कर हालात का लिया जायजा।