पटना: बिहार के वैशाली जिले से स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अंडा चोरी किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अंडा चोरी का वायरल हो रहा वीडियो वैशाली जिले के लालगंज स्थित रिखर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है जहां स्कूल के शिक्षक एक गाड़ी से अंडा चुराकर एक बैग में रखते हुए नजर आ रहे है।
मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड के लिए आपस में भिड़ गई दो लड़कियां, जमकर चले थप्पड़ और सैंडल
दरअसल, मिड डे मिल में बच्चों के खाने के लिए आये अंडा को स्कूल के प्रिंसिपल बैग में भरकर घर ले जाते पकड़े गए। आरोप है कि प्रिंसिपल मुकेश सहनी बच्चों के लिए आये अंडे को घर भेज रहे थे। वायरल हुआ वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
बिहार अंडा चोरी करते हुए पकड़े गए स्कूल के प्रिंसिपल
मिड डे मिल में बच्चों को दिये जाने वाला अंडा भेज रहा था घर
वैशाली जिले के लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय का मामला@BiharEducation_ @BiharTeacherCan @btetctet #Bihar #biharnews pic.twitter.com/t7uO4oFvDO
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 19, 2024
रांची में अब स्कूल के छात्र के साथ गंदी हरकत, ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, पुलिस पर स्कूल प्रबंधन को बचाने का आरोप
इस मामले पर जब स्कूल के छात्रों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि बिहार सरकार की ओर से उनके लिए हर रोज मिड डे मिल के तहत मेनू निर्धारित किया गया है, लेकिन उसके अनुरूप उन्हे भोजन नहीं मिलता है। कभी उनके मेनू से सलाद गायब हो जाती है तो कभी अंडे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्याक पर विभाग की छवि धूमिल करने और सरकारी संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
अंडा चोरी के आरोप पर प्रिंसिपल की सफाई
अपने बचाव में आरोपी प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी का कहना है कि हम वह अंडा अपने साथ नहीं ले गए। खाना परसने वाली रसोइया को दे दिया था। वहीं, रसोईया ने साफ तौर पर कहा है कि हम अंडा ले जाकर ऑफिस में रख दिए थे। अंडा चोरी के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोईया आमने-सामने हैं।