पटना: बिहार की चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में उन्होने निजी कारण को इस्तीफे की वजह बताई है। काम्या अभी दरभंगा ग्रामीण की एसपी है। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।
उन्होने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड को दो दिनों के अंदर सुलझाने में कामयाबी पाई थी। इससे पहले वो पटना में भी एएसपी रह चुकी है और अपने तेज तर्रार गतिविधियों से कई मामले को सुलझाया था।
बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली है। उन्होने पहले ही अटेम्प्ट में 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली थी। उन्हे परीक्षा में 172 रैंक मिला था उनका और आईपीएस के लिए चयन हो गया। शुरूआत में उन्हे हिमाचल कैडर मिला था लेकिन उन्होने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया। काम्या के पति अवधेश सरोज दीक्षित भी बिहार कैडर के आईपीएस है और वो 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इन दोनों ने उदयपुर में शादी की थी।