रांची: जेबीकेएसएस के नेता और रांची लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रहे देवेंद्र महतो और भोला महतो को कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने सरेंडर करने के बाद देवेंद्र महतो को 20 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी है।
रघुवर दास सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला, हाईकोर्ट ने ACB को जवाब देने के लिए 4 हफ्ते का दिया समय
देवेंद्र महतो पर 11 जून 2023 को झारखंड बंद के दौरान प्रदर्शन करने को लेकर सिल्ली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। खातियान आधारित नियोजन नीति को लेकर 10 और 11 जून को देवेंद्र महतो ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनपर एफआईआर दर्ज किया गया था।