पटना: ओडिशा के भुवनेश्वर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने 4 साल की बेटी को कथित तौर पर 40 हजार में बेच दिया। मकान मालिक की सतर्कता से मासूम को बचा लिया गया और 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया।
झारखंड में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा केस, कसाई ने लिव इन पार्टनर का किया मर्डर, शव के 40-50 टुकड़े कर जंगल में फेंका
पुलिस के अनुसार बिहार के रहने वाले सुबोध शर्मा और उनकी पत्नी बडागडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बडाटांगी साही में किराये के मकान में रहते थे। पिता बढ़ई का काम करते है और मां ने दूसरी शादी कर ली थी। चार साल की मासूम पहले पति का बच्चा था जिसके कारण परिवार में विवाद चल रहा था। घर के मकान मालिक सार्थक मोहंती ने मकान में असमान्य हलचल देखी इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को भी देखी, जिसके बाद उन्हे संदेह हुआ और आपसी बातचीत सुनने के बाद बडागडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ED की टीम पर हमला: दिल्ली में साइबर फ्रॉड मामले में रेड करने गये थे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कांड संख्या 748/ 24 दर्ज किया और बीएनएस 143(4 )के तहत छह लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में बिहार निवासी दंपत्ति सुबोध शर्मा और उसकी पत्नी, दो महिला दलाल रश्मि रेखा साहू व जाली लेंका, ब्यूटी पार्लर कर्मी तथा पिपली निवासी दंपती रघुनाथ व प्रियदर्शिनी बेहरा शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला कि माता-पिता ने बच्ची को पिपली के एक जोड़े को 40,000 रुपये में बेचने पर सहमति जताई थी। दोनों दलालों ने इस सौदे को अंजाम दिया, जिसे कोर्ट के स्टांप पेपर पर दर्ज किया गया। हालांकि, दलालों और खरीदारों के बीच कमीशन को लेकर विवाद के कारण अंतिम भुगतान में देरी हुई, जिससे लेन-देन पर और अधिक ध्यान गया।