दिल्लीः वायनाड से कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंचीं और शपथ ग्रहण किया । उन्होंने केरल की परंपरागत साड़ी पहन कर संसद परिसर में इंट्री की । प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में अमेठी और रायबरेली में एक्टिव तो थी लेकिन पहली बार बतौर सांसद वो संसद भवन पहुंचीं है।
लोकसभा में प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की किताब लेकर हिन्दी में शपथ ग्रहण किया । लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शपथ दिलाई । प्रियंका गांधी के बेटे रिहान और बेटी मिराया भी संसद भवन पहुंचे थे । ग़ौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है । राहुल गांधी द्वारा यह सीट खाली करने के बाद प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा था ।