पटनाः बिहार के नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक रेणू देवी का मोबाइल गायब हो गया है। मंत्री का मोबाइल गायब होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग उसे बरामद करने में जुट गया। बताया जाता है कि रामनवमी के मौके पर मंत्री मंदिर गई थी उसी दौरान मोबाइल गायब हो गया।
बिहार में चुनाव से पहले आएगा राजनीतिक भूचाल, इस बार BJP का बनेगा CM, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद के पिता का बड़ा बयान
रविवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंत्री रेणू देवी पूजा करने गई थी। उन्होने अपना मोबाइल पूजा के डलिया में एक बैग में रखा था। मंत्री ने बैग में कुछ रुपये भी रखे थे। उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ ही चल रहे थे। पूजा करने के दौरान मंत्री की नजर डलिया पर पड़ी तो देखा कि बैग गायब है।
बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका
मंत्री के मोबाइल वाला बैग गायब होने की जानकारी जैसे ही बाइपास थाना को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि पूजा के दौरान ही मंत्री का मोबाइल कहीं गिर गया हो। पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगा रखा है लेकिन अबतक उसका लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मंत्री के मोबाइल गायब होने के मामले में छानबीन की जा रही है।