डेस्कः बिहार के एक डॉक्टर को झारखंड की जेल से रंगदारी की धमकी मिली है। देवघर जेल में बंद अपराधी ने जमुई के बड़े डॉक्टर से रंगदारी की डिमांड की है। पीड़ित डॉक्टर ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
दो केंद्रीय मंत्री आमने-सामने, चिराग पर मांझी ने कसा तंज- ‘काफिले में 20 गाड़ियों से फायदा नहीं, 10 में तो नारे लगाने वाले लोग
जमुई के डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह को देवघर जेल में बंद बदमाश ने फोन पर धमकी दी है। जेल से धमकी देने वाले ने अपनी पहचान परिहार के रूप बताई और डॉक्टर सूर्यनंदन से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। 4 जून की दोपहर दो बजे फोन कर रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद डॉक्टर ने वरीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। 9 जून की दोपहर को एक बार फिर से उसी नंबर से रंगदारी मांगी गई। डॉक्टर ने पहली बार कॉल आने पर फोन नहीं उठाया, लेकिन दूसरी बार कॉल आने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी।
मंत्री इरफान अंसारी ने DGP के सामने कह दिया साफ-साफ, ‘ड्रग्स कहां मिलता हैं बच्चों को पता है लेकिन पुलिस को नहीं’
10 जून को डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह ने जमुई थाने में इसको लेकर आवेदन दिया और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की। टाउन थाने के अवर निरीक्षक शेखर सौरव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना से डॉक्टर का परिवार भी भयभीत है। जिला आईएमए के सदस्यों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिलकर शिकायत की और सुरक्षा की मांग की है।







