पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारी से निकल कर आ रही है। जहां मुख्यमंत्री अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्तमंत्री विजय चौधरी भी साथ थे।
नीतीश कुमार के अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने की खबर से सियासी सरगर्मी इसलिए तेज हो गई है क्योकि पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही है। इस अटकल के पीछे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वो इंटरव्यू है जिसमें उन्होने नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी को नकारा नहीं था। शाह ने कहा था कि अगर प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा। इस इंटरव्यू के बाद नीतीश के एनडीए में वापसी की खबरों को बल मिला है।
शाह के इस इंटरव्यू के बाद नीतीश कुमार के हर राजनीतिक कदम और बयान को काफी गंभीरता से देखा जाने लगा है। नीतीश के एक एक राजनीतिक मूववेंट पर सबकी नजर बनी हुई है चाहे वो लालू यादव के चूड़ा-दही भोज में नीतीश के जाने और न जाने को लेकर खबरें हो या फिर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विभाग बदले जाने की बात हो। नीतीश के हर एक कदम पर सबकी नजरें टिकी हुई है।