पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है जहां बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कई मंत्रियों के सरकारी आप्त सचिव जिन्हें आईएएस कैडर मिला था उन्हें अब मंत्री के पीएस से हटाकर नई जगह पर पोस्टिंग की गई है। हालांकि, नीतीश कुमार के बेहद खास मंत्री विजय चौधरी ने अपने पीएस को अपने विभाग में ही पोस्टिंग कराई है।
सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक उज्जवल कुमार सिंह को संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बनाया गया है। जबकि, समाज कल्याण विभाग के मंत्री के आप्त सचिव शशांक शेखर सिंह को संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग बनाया गया है। मंत्री विजय चौधरी के आप्त सचिव नवीन को वित्त वाणिज्य कर विभाग के साथ ही साथ अब संसदीय कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। यह विभाग विजय चौधरी के जिम्मे है। जबकि, परिवहन विभाग के मंत्री शीला कुमारी के सरकारी आप्त सचिव मनोज कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी नवादा बनाया गया है।