पटना : एक महीने के इंतजार के बाद शुक्रवार को बिहार कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे हुआ। राज्यपाल ने बीजेपी के 12 और जेडीयू के 9 नेताओं ने शपथ ली। जिसमें 6 सवर्ण,6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा (OBC),4 पिछड़ा (BC),1 मुस्लिम शामिल हैं ।
जानिए कौन-कौन बना मंत्री
बीजेपी से जनक राम , नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, रेणू देवी, मंगल पांडे, नीरज बब्लू, कृष्णनंदन पासवान, हरी सहनी, सुरेंद्र मेहता, संतोष सिंह बीजेपी कोटे से मंत्री बने है।
सुनील कुमार, शीला मंडल, अशोक चौधरी,महेश्वर हजारी,जयंत राज,जमा खान,लेसी सिंह,रत्नेश सदा,मदन सहनी जेडीयू के कोटे से मंत्री बने है।