रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को 38 सीटों के लिए होने वाले मतदान के पहले जेएमएम को बड़ा झटका लगा है। लिट्टीपाड़ा के जेएमएम विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने आज भाजपा की सदस्यता ली।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिट्टीपाड़ा से विधायक दिनेश मरांडी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिनेश विलियम मरांडी को इस बार जेएमएम ने टिकट नहीं दिया था। इससे वो नाराज चल रहे थे और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार बयान दे रहे थे। जिसके कारण एक दिन पहले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और 24 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया था। जवाब देने की जगह दिनेश विलियम मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता लेकर जेएमएम को बड़ा झटका दिया है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संताल परगना प्रमंडल में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है। पाकुड़ में आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम, इंडी गठबंधन की सोच ही देशविरोधी है, हमेशा भारत विरोधी लोगों का साथ देते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली कांग्रेस, देशभक्त कैसे हो सकती है। रूबीका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी बेटियों से विदेशी घुसपैठिए शादी कर उनकी निर्मम हत्या कर रहे हैं और आदिवासी हितों की बात करने वाली जेएमएम चुप्पी साधे बैठी है।