डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय ने FIITJEE के मालिक डीके गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गोयल के दिल्ली-नोएडा-गुरूग्राम के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। फिटजी के सैंकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
UPSC Result 2024: यूपीएससी रिजल्ट के बाद वायरल हुई इस टॉपर की फोटो, लोग पूछ रहे- मॉडल हो क्या?
फिटजी ने दिल्ली से लेकर बिहार-झारखंड तक अपने सैंकड़ों सेंटर बंद कर दिये जिस वजह से 12000 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और इसके मालिकों को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ है। इससे पहले कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े हुए बैंक अकाउंट को फ्रीज किया था। गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किये थे।
पहलगाम हमले के बाद PM मोदी की पहली सभा आज, मधुबनी में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में लेंगे भाग
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले चर्चित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के कई सेंटर अचानक बंद होने की खबर सामने आई थी। कई सेंटर भी बंद किए गए थे। पिछले कुछ समय से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने से इस प्रमुख कोचिंग संस्थान की स्थिरता और अस्तित्व पर सवाल उठ रहे थे।





