रांचीः ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारे कर रही है । शुरुआती जानकारी के मुताबिक जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर यह रेड चल रही है । अंबा प्रसाद के क़रीबियों के घर भी यह छापेमारे हो रही है । बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले की जांच मुख्यतौर से हजारीबाग में जमीन घोटाले से जुड़ा है । इसी को लेकर यह छापेमारे चल रही है। अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है । हाल में ही उन्होंने बीजेपी छोड़ अलग हुए हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा से मुलाकात की थी । अंबा प्रसाद के बारे में कहा जा रहा है कि वो हजारीबाग सीट से कांग्रेस के लिए लोकसभा की दावेदार है ।