धनबाद : बीसीसीएल आउटसोर्सिंग के डंपिंग यार्ड पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने बमबाजी की। पटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 17 नंबर में संचालित बीसीसीएल के कोयला उत्पादन करने वाली एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपी के डंपिंग यार्ड के पास बम फेंका गया। अज्ञात अपराधियों द्वारा कंपनी के गाड़ी पर बम फेंका गया, गनीमत रही कि बम गाड़ी चल रही थी तो बम गाड़ी के केबिन तक नहीं पहुंचा नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। एसटीजी आउटसोर्सिंग में इससे पहले भी फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं हुई है। इस घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों में दहशत और बढ़ गया है।
पूरे घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रिपर वाहन का संचालक है ।वह वाहन में ओबी लोड कर डंप करने निकला था ।ओबी डंप कर लौटने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी के केबिन में बम फेंकने की कोशिश की ।लेकिन वह अपनी योजना को अंजाम देने में असफल रहे ।गाड़ी चल रही थी, इसलिए अपराधियों द्वारा फेंका गया बम डाला में जा लगा ।फिरोज ने कहा कि अगर बम केबिन से टकराता तो अनहोनी हो सकती थी ।घटना के बाद मामले की जानकारी आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर को दी गयी ।सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनबाद में BCCL आउटसोर्सिंग में बमबाजी, दहशत में कंपनी के कर्मचारी

Leave a Comment
Leave a Comment