धनबाद.. भेलाटांड में शॉर्ट सर्किट के कारण घर मे आग लग गई।आग की वजह से लोगों की जान तो बच गई लेकिन घर में रखा शादी का सामान खाक हो गया बेटी की शादी के लिए रखे गहने, कपडे यहां तक की नकदी भी जल गए। इस हादसे के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
भेलाटाड़ निवासी राजेश कुमार के घर में शनिवार दोपहर को आचनक आग लग गई।आग में घर के समान जल गया।जिसमे लाखों रुपए के समान जल गए। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी पंहुचने तक घर के सारे सामान जल चुका था।
वही पीड़ित बेला देवी ने बताया की आग कब लगी पता नही चला ।किसी तरह बिजली का कनेक्शन काटा गया और आग बुझाने की नाकाम कोशिश की गई । बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले जेवर और कपड़े खरीदे गए थे साथ ही शादी के लिए नकदी भी रखे गए थे जो इस आग में जल गए ।