रांची: सराकेला-खरसावां से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक एसएसआई ने राज्य के डीजीपी, डीआईजी और जिले के एसपी के खिलाफ केस करने के लिए तीन दिनों की छुट्टी मांगी है। एएसआई का आरोप है कि उसे बेटे के जन्मदिन, भतीजी की शादी काली पूजा से मौके पर छुट्टी नहीं दी गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
रामगढ़ के गोला में भयानक सड़क हादसा: स्कूली बच्चों से भरे टेंपो पर पलटा ट्रक, 4 बच्चों की मौत कई गंभीर तौर से घायल
मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी थाने में तैनात एएसआई शुभंकर कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों पर शोषण और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। एएसआई ने आरोप लगाया है कि जब उसे जरूरत पड़ी कभी भी उसे छुट्टी नहीं दी गई है। मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद उसने अधिकारियों पर केस करने का मन बना लिया है।
पहले मेरे साथ रेप किया… अब बेटी के पीछे पड़ गया; थाना पहुंची महिला ने बताई आपबीती
एएसआई ने अपने आवेदन में कहा है कि 2024 में उसे आकस्मिक अवकाश और क्षतिपूर्ति अवकाश को एक बार भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई, जिस कारण से उसकी सारी छुट्यिां व्यर्थ हो गई। इसको लेकर उन्होने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा लेकिन को जवाब नहीं आया। अधिकारियों के इस रवैये की वजह से वो मानसिक रूप से परेशान हो गए और डिप्रेशन में चले गए।
एएसआई शुभंकर कुमार ने अब तीन दिन की छुट्टी मांगी है ताकि वो रांची आकर झारखंड हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगा सके और वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील कर सके। शुभंकर ने कहा है कि उन्होने अधिकारियों के वेतन में कटौती कर क्षतिपूर्ति की मांग की थी लेकिन उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में निशि पांडेय और निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार
शुभंकर ने तीन दिनों की छुट्टी मांग कर सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत, कोल्हान के डीआईजी और झारखंड के डीजीपी के खिलाफ मुकदमा करने के लिए तीन दिनों की छुट्टी मांगी है। वो चाहते है कि 2025 को आकस्मिक अवकाश उन्हे मिले ताकि वो रांची जाकर केस कर सके। उन्होने अपने आवेदन में लिखा है कि बेटे के जन्मदिन, भतीजी की शादी, काली पूजा जैसे अवसर पर उन्होने छुट्टी मांगी लेकिन उन्हे नहीं मिला। वरिष्ठ अधिकारियों ने बार बार उनका अवकाश अस्वीकार कर दिया। न तो उन्होने छुट्टी का उपयोग ही किया और न ही उन्हे मुआवजा ही मिला है। यह केवल उनका मुद्दा नहीं है बल्कि पूरे पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ ऐसा हो रहा है। वो सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे है।
गिरिडीहः दबंगों ने बंद करा दी पढ़ाई-लिखाई तो मास्टर साहब ने खेतों में लगा दी क्लासें
एएसआई शुभंकर कुमार के केस करने के मामले पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा है कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है, ये मामला जांच का विषय है और इसकी विस्तृत जांच होगी। इससे पहले इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर शुभंकर कुमार के इस कदम की चर्चा पूरे पुलिस विभाग में हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय जाने की अनुमति मांगने का यह मामला विभागीय प्रक्रियाओं और आंतरिक अनुशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।